बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के बघौड़ा गांव के पास रवई नदी में मिली युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप। बता दे बघौड़ा गांव के पास रवई नदी के घाट के समित एक 20वर्षीय युवक का शव उतरता हुआ दिखा। जिसे देख स्थानीय लोगो ने शव को बाहर निकाला सूचना पर परिजन भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए।
मौके पर थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। बताता जा रहा है संदीप दोपहर करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से खेत देखने निकाला था। लेकिन दोपहर बाद मौत की सूचना मिली। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक संदीप के माता-पिता मुंबई में रहते हैं जब को संदीप अपने चाचा चाची के और 5 वर्षीय दिव्यांग भाई के साथ गांव रहता है।
मृतक संदीप 12वीं की परीक्षा पास कर ग्रेजुएशन में एडमिशन कराने की तैयारी कर रहा था। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं वही घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है घटना की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती