बस्ती/उत्तर प्रदेश-जिला मजिस्ट्रेट बस्ती के आदेश के क्रम में धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत थानाध्यक्ष कलवारी अलोक कुमार श्रीवास्तव मय पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम की मौजूदगी में यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबधित अभियुक्तगण पहले गुंजन पुत्र लवकुश की मोटर साइकिल गाड़ी संख्या UP-51-AE-1384 कीमत रुपये 27,700 दुसरे चंद्रदेव पांडेय पुत्र आज्ञाराम पांडेय की मोटर साइकिल गाड़ी संख्या UP-51-AP-3794 रुपये 28,500 तीन शत्रुघ्न पुत्र आशाराम गौंड़ की मोटर साइकिल गाड़ी संख्या UP-51-BA -5881 कीमत रुपये 49,100, चार सुधाकर पांडेय पुत्र संतोष कुमार की बोलेरो गाड़ी संख्या UP-51-K-7059 कीमत रुपये 1,24,000 निवासीगण ग्राम डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती के नामजद वाहनों का जब्ती करण चल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही करते हुए थाना कलवारी पर लाकर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती