नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फुटहिया ओवर ब्रिज पर बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम में मोटरसाइकिल से जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। साथ जा रहे अन्य साथियों ने उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है। नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
सोनहा थाना क्षेत्र के बनरही जंगल निवासी 28 वर्षीय अर्जुन व इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिया डीह निवासी 15 वर्षीय शुभम एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखाँव मे रिश्तेदारी में गये थे। वहाँ से यह लोग अन्य लोगों के से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे।
अभी यह लोग नगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया ओवर ब्रिज पर पहुँचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। साथ जा रहे अन्य साथियों ने उनके परिजनों को सूचना देकर घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान अर्जुन की मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे शुभम का उपचार चल रहा है।
थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता राम प्रसाद के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती