बस्ती/उत्तर प्रदेश- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विद्युत विभाग,नगर पालिका,पीडब्ल्यूडी विभाग को 3 दिन के भीतर ढीले तारों को सही करने,सड़कों की मरम्मत करने, साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने मार्ग में पडने वाले वृक्षों की छंटाई कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन से 12 फीट की ऊंचाई तक ही ताजिया तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि परंपरागत ढंग से त्यौहार आयोजित किए जाएं, कोई नयी व्यवस्था न लागू की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय रहकर त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने में सहयोग करें।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा लोकल फाल्ट तत्काल ठीक किए जाने के लिए टीम गठित कर दें।
उन्होने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया है कि त्यौहार के दिन सक्रिय मोड में रहें, जिससे अग्नि से घटित घटनाओं पर तत्काल काबू पाया जा सकें।