*इस श्रावण मास में दुर्लभ 8 आठ सोमवार व्रत*
*अति दुर्लभ संयोग से श्रावण मास में अधिमास होने से बन रहा है 8 सोमवारी व्रत जिसमे सभी सोमवार व्रत अति दुर्लभ एवं परम कल्याणकारी है।*
*आचार्य आकाश तिवारी*
*श्रावण सोमवार व्रत:*
*🌺🌹प्रथम सोमवार-10 जुलाई 2023 शुद्ध कृष्ण अष्टमी में को शुभ है।*
*🌺🌹द्वितीय सोमवार-17 जुलाई 2023 को शुद्ध कृष्ण अमावस्या में सोमवती अमावस्या शुभ है।*
*🌹🌺तृतीय सोमवार-24 जुलाई 2023 अधिक शुक्ल षष्ठी को शुभ है।*
*🌺🌹चतुर्थ सोमवार-31 जुलाई 2023 अधिक चतुर्दशी को शुभ है।*
*🌺🌹*पंचम सोमवार -07 अगस्त 2023 अधिक कृष्ण षष्ठी को शुभ है।*
*षष्ठ सोमवार- 14 अगस्त 2023 अधिक कृष्ण तेरस को शुभ है।*
*🌺🌹सप्तम सोमवार - 21 अगस्त 2023 को शुद्ध शुक्ल पंचमी शुभ है।*
*🌺🌹अष्टम सोमवार -28 अगस्त 2023 शुद्ध द्वादशी प्रदोष को शुभ है।*।
*ध्यान रहे*.👇
*अधिक मास को श्री हरि विष्णु ने अपना मास ग्रहण किया है जिसके कारण इस मास का वास्तविक नाम पुरुषोत्तम मास होता है। और विशेष कर इस मास में शिव पूजन अभिषेक अत्यंत उत्तम एवं विशेष फलदाई माना गया है। अतः इस वर्ष के आठों सोमवार व्रत परम कल्याणकारी और दुर्लभ होगा।*
*🪔🪔 इस वर्ष के श्रावण मास का आठों सोमवार व्रत सबके शुभदाई होगा! 🌻🙏🙏*
*इस पवित्र सावन मास में अपने समय सामर्थ्य के अनुसार मंत्र जप एवं विविध वैदिक व तांत्रिक मंत्रों का जप व विविध स्तोत्रों का पाठ स्वयं करना या विधिज्ञ व संयमित आचार्य से कराना विशेष रूप से कल्याणकारी होगा।*
*सर्व साधारण,सर्व कामना-पुरक, सर्वदा, सर्वत्र जपने योग्य महामृत्युंजय का मूल मंत्र :-*👇
*ॐ हौं ॐ जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मा- मृतात् ॐ भूर्भुवः स्वरों जूं सः हौं ॐ ॥*
*प्रयास करें कि अगर संभव हो सके तो संपूर्ण सावन मास भर इस मूल मंत्र का या लघु मंत्र 👇*
*!!ॐ हौं ॐ जूं सः ॐ!!*
*मंत्र को पूजन के बाद यथा साध्य जप करें या हर समय , हर जगह गुनगुनाते रहें, जपते रहें, महादेव सदैव, सर्वत्र सबका कल्याण करेंगे।*
*महादेव से आराकाशा की विशेष प्रार्थना, और आपके सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामना...*
🌺🌹🌸🌹🌺
*हरि ॐ गुरुदेव..!*
*✒✍🏻 *
*आचार्य आकाश तिवारी*
*संपर्क सूत्र 9651465038*
*🌺(गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर)🌺*