नगर बाजार/बस्ती-नगर पंचायत नगर बाजार क्षेत्र में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप चरम पर है, दिन के समय भी क्षेत्र स्थित घर, दुकान, होटल एवं विद्यालयों में मच्छर खून चूसने को तैयार रहते हैं, जबकि रात के समय सोना मुश्किल यह मच्छर कर देते हैं।
स्थानीय निवासियों की मानें तो मच्छरों के नियंत्रण हेतु जलजमाव वाले क्षेत्र या नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव यहां नहीं किया जाता है।
एक छोटे आकार की मच्छरों को भगाने के लिए एक मशीन नगरपंचायत में लायी गयी थी। कभी कभी उक्त मशीन को सड़कों पर घुमा दिया जाता है। हालांकि जब से मशीन खरीदी गयी विशेष लोगों के घरों एवं गलियों तक ही उसकी अधिकतर उपयोगिता होती रही है।
नगर पंचायत वासियों की मानें तो क्षेत्र की नालियां ही मच्छर पनपने के मुख्य कारक हैं। सभी नालियों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है।
तथा अनेक नालियां जाम भी हो गयी हैं जिसके कारण बरसात होने पर अनेक नालियों की गंदगी सड़क पर तथा सड़क से होते कुछ घरों के अंदर तक भी पहुंच जाती हैं। अपने अपने वार्ड के जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद बरसात के पूर्व क्षेत्र की नालियों की सफाई न होने से अनेक क्षेत्रवासी परेशान हैं।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती