नगर बाजार/बस्ती-शुक्रवार की शाम को मुहर्रम का त्यौहार बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।नगर थाना क्षेत्र में कुल 143ताजियादारो ने चौक पर ताजिए बैठाए।
नगर बाजार, गोटवा,रानीपुर, रजली,पोखरा बाजार, पोखरनी, बिरऊपुर, मैनहिया समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मोहर्रम के नवी शुक्रवार की शाम सभी गांव के चौक पर ताजिया बैठाया गया जहाँ बड़ी संख्या में महिला,पुरूष,बुजुर्गो व बच्चों ने फातेहा पढ़ी और बच्चो ने या हसन या हुसैन की नारे तकबीर किया। ताजिया बैठाने के दौरान मातमी मासेहा पढ़ी गयी जिससे लोगो की आंखे नाम हो गयी।
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्ल.) के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम की नौवीं तारीख शुक्रवार की देर रात घरों के सामने बने इमाम चौकों पर ताजिये बैठाए गए। इसके बाद शुरू हुआ फातिहा ख्वानी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोगों ने पहुंचकर फातिहा पढ़ा,या हुसैन की सदाएं बुलंद की।।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान, थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद व अन्य पुलिस कर्मी पूरी रात ड्यूटी पर डटे रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती