जानकारी के अनुसार बुधवार की रात खाना खाने के बाद देर रात राजनारायन (25) पुत्र प्रेमनारायन शौच के लिए बाहर निकल की गली में कुत्ते भोंकने लगे युवक कुत्तों के भोंकने के डर से नहर की ओर भागा फिर कुछ देर बाद वापस नही लौट तो परिजन तलाश करने लगे, सुबह होने पर परिवार जन राजनरायन की खोजबीन की नहर में डूबने की आसंका पर सिचाई बिभाग व पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने सिचाई बिभाग के मदद से नहर को बंद कराया तो युवक का शव मैनिपुर जनपद चन्दौली गांव के पास नहर की पुलिया में फसा मिला युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिछिप्त युवक का शव नहर में मृत पाए जाने पर गांव में तरह तरह की चर्चा है।
संवाददाता
अजीत शर्मा