बस्ती/उत्तर प्रदेश-मीडिया देश का चौथा स्तंभ है। रेल विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को यात्रा में दी जाने वाली सब्सिडी को कोविड-19 में बंद कर दिया गया है। जिसे पुनः लागू करने के लिए मंगलवार को पत्रकारों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर सुविधा बहाल करने की मांग किया।
पत्रकारों को मिलने वाली सुविधा बंद कर दिया गया जिसे पुनः लागू ना किया गया हो। मान्यता प्राप्त पत्रकारों का रेलवे विभाग द्वारा कार्ड जारी करा कर आरक्षण लागू किया जाए जिससे पत्रकारों को रेल द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ सुचारु रुप ढंग से मिल सके।
प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार विनोद उपाध्य ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा सभी पत्रकारों को रेलवे में आरक्षण दिया जाए नहीं तो इसके लिए हम लोग व्यापक आंदोलन करेंगे। पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं को पुनः लागू किया जाए जिससे पत्रकारों को यात्रा में सुविधा मिल सके।
प्रेस क्लब महामंत्री महेंद्र तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को लागू किया जाए। जिससे निस्वार्थ भाव से खबर कवरेज करने में आसानी मिल सके। साथ ही विशिष्ट पत्रकारों को सम्मान भी मिल सके।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्र स्कंद कुमार शुक्ला, पत्रकार अनुराग कुमार श्रीवास्तव, रामकुमार, राहुल पटेल, लवकुश सिंह,आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती