नगर बाजार/बस्ती-आप को बता दे की मोहर्रम की सातवे दिन नगर पंचायत नगर बाजार में मेंहदी का जुलूस मुस्लिम समाज जनों द्वारा पूरी अकीदत के साथ निकाला गया।
हजरत कासिम के याद मे निकाले गये इस जुलूस में सैकड़ों मुस्लिम जन या अली, या हुसैन के नारे लगाते हुए शामिल हुए। जुलूस राजकोट चौराहे से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करने के बाद पुन:समाप्त हुआ।
नगर बाजार दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम प्रिंसिपल समसुद्दीन निजामी ने बताया कि इस्लामी अध्ययन से पता चलता है कि जेहाद का मतलब सिर्फ लड़ाई नहीं ऐसे नियमों और बुराईयों से जंग है जो इंसान और इंसानियत के खिलाफ हो। करबला के जंग के जरिये पैगम्बर के नवासे ने पूरी दुनिया को यह पैगाम दिया कि जालिम कितना भी ताकतवर हो उसकी नाइंसाफी को स्वीकार नही किया जाना चाहिए।
उन्होंने ने बताया कि मोहर्रम के सातवें दिन मेंहदी का जूलस निकाला जाता है, क्योंकि करबला के मैदान में हजरत कासिम इसी दिन शहीद हुए थे और वे दूल्हा बने हुए थे। उल्लेखनीय है कि मोहर्रम की शुरूआत के साथ ही मुस्लिम समाज के लोग शोहदा-ए-करबला की याद में मशगुल हैं।और पूरी शिद्दत से अल्लाह की इबादत की जा रही है। इसी के साथ शहीदे करबला की याद में रोजे रखने के अलावा हलीम का लंगर भी लूटाया जा रहा है।
वहीं सबिल लगाकर लोगों को दूध और शरबत पिलाया जा रहा है।
इस दौरान थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद,उप निरिक्षक फखरे आलम, उप निरिक्षक अनस अख्तर,राम सिंह,संजीव यादव, राम सिंह,धर्मवीर सिंह अमित कुमार यादव,मनोज सिंह यादव,हेड कांस्टेबल शेषनाथ यादव,हितेश यादव,विशाल मिश्रा महेंद्र नाथ यादव,ज्योति प्रकाश सिंह,महिला कास्टेबल आरती ,पिंकी यादव ,कुंवर बहादुर सिंह,बलराम विश्वकर्मा पन्ने लाल शर्मा आनंद सिंह सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सुरक्षा मे लगे रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती