बभनान/बस्ती-नवीन सब्जी मंडी के गेट पर कूड़ा कचरा पसरा हुआ है। आए दिन मंडी आने वाले ग्राहकों समेत राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पंचायत के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों व मंडी में व्यापार कर रहे लोगों की लापरवाही से यहां कूड़े का अंबार लग रहा है। सब्जी मंडी के पास लगे गंदगी के ढेर से बीमारियों का अंदेशा बढ़ रहा है।
बभनान नवीन सब्जी मंडी के पास खाली प्लाट में सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जहां से भीड़भाड़ व यातायात चलने की वजह से यह कूड़ा पूरी सड़क पर बिखर गया है। वहीं वही नगर पंचायत कूड़ा कचरा नवीन सब्जी मंडी गेट के सामने फेंका जाता है। जिसकी वजह से यहां गंदगी फैली रहती है। यह रोजमर्रा ऐसे ही बना रहता है। सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ भी काफी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अव्यवस्था के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि0 गंदगी के बीच बेसहारा पशु भी अपना पेट भरने के मुंह मारते रहते है। लेकिन मंडी में ठेला लगाकर सब्जी और फल के कारोबारी सुबह से शाम तक जमे रहते हैं। इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि नवीन सब्जी मंडी के सामने की नियमित सफाई की जानी चाहिए।
शहर की स्वच्छता में कचरा डंपिग यार्ड की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसका प्रमाण शहर व आसपास सब्जी मंडी गेट के सामने व सड़क किनारे डंप कचरा दे रहे हैं। डंपिग यार्ड के नहीं होने से सड़क किनारे फेंका जा रहा कचरा, इससे उठने वाली बदबू से आम जन परेशान है। हालांकि, फिलहाल बभनान स्थित नगर पंचायत की भूमि में कचरा निस्तारण किया जा रहा है। कचरा के निस्तारण की बेहतर व्यवस्था नहीं होना शहर की स्वच्छता पर भारी पड़़ रहा है।
वर्षो से चली आ रही व्यवस्था
नगर पंचायत की वर्षों से चली आ रही इस व्यवस्था से एक तो नगरवासियों को खासी परेशानी है। वही दूसरी तरफ नगर पंचायत अब तक कोई निदान नहीं ढूंढ़ पाई है। नवीन सब्जी मंडी गेट के सामने व सड़क किनारे ही कचरा को डंप किया जाता है। जिससे मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय समय सड़क पर फेंके गए कचरे में आग लगा दिया जाता है। जिससे वायु प्रदूषण तो होता है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती