बस्ती/उत्तर प्रदेश-पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में,क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के पर्यवेक्षण में तथा नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए फोर्स के साथ नगर बाजार,बक्सर, मदारपुर, टेमा सहित घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर तथा जनमानस से वार्ता कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।
सब को बताते हुए कहा गया कि अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का गलत मैसेज फैलाने की कोशिश करने पर तुरंत इसकी सूचना 112, 9454403118, 9454401343 पर्दे तथा अफवाहों से बचें और अफवाहों को ना फैलाये।
साथ ही उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर उनके खिलाफ उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए सीओ कलवारी विनय चौहान,नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने नगर थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर लोगों में सुरक्षा का कराया एहसास।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती