बस्ती/उत्तर प्रदेश-ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण गांव कन्हौली मे जल निकास के लिए बने नाले पर ढक्कन ना लगने से एवं नाले की साफ-सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
मायाराम के घर के सामने बने नाले की साफ सफाई ना होने से गंदगी से पटा हुआ है वहीं नाले पर ढक्कन ना होने से नाली के दुर्गंध से लोग बीमार हो रहे है। ग्राम प्रधान के द्वारा भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
नाले पर ढक्कन नहीं, बढ़ रही मुसीबत जिम्मेदार मौन
गांव के मायाराम सरोज शर्मा प्रिया शर्मा ने बताया के नाले की दुर्गंध से हम लोग बीमार हो रहे हैं। और छोटे बच्चे कई बार नाली में गिर चुके हैं।
प्रकरण को लेकर सचिव से बात करने पर उन्होंने बताया कि समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती