बस्ती/उत्तर प्रदेश-कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा काशीराम आवास के पास बिजली की जांच करने गयी टीम पर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की पिटाई कर दी |
एसडीओ मोहम्मद मेहताब, जेई निर्मल कुमार, कैशियर निसार अहमद सहित अन्य कर्मचारी गांव में बिजली की जांच करने गए थे, जहां गांव के लोगों ने जांच का विरोध करते हुए गई जांच टीम की पिटाई कर दी |
कोतवाली पुलिस ने एसडीओ मेहता की तहरीर पर 6 नामजद तथा 12 अज्ञात पर धारा 147,323,504, 506,332,353 मुकदमा दर्ज करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया |
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती