बस्ती/उत्तर प्रदेश- जिलाधिकारी के आदेशानुसार भू माफिया के प्रति जिला प्रशासन लगातार अलर्ट है एसडीएम हरैया गुलाब चंद्र के निर्देशन में लगातार भू माफियाओं पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण को खाली कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
हरैया तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में सरकारी गड्ढे की भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। गांव निवासी रामलाल ने तहसील में शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के भदेश्वर ने सरकारी गड्ढे की भूमि में मकान का निर्माण करवाने के साथ कब्जा कर लिया है।
प्रशासन की ओर से गठित टीम ने शिकायत की जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाया गया। तहसीलदार मोनिका वर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार निखिलेश वर्मा राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे।
जहां उन्होंने रामलाल द्वारा सरकारी गड्ढे की भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से खाली कराया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, दिनेश उपाध्याय, लेखपाल हर्षवर्धन, सुजीत चौधरी, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती