बस्ती/उत्तर प्रदेश- रुधौली थाना क्षेत्र में रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उनके गुर्गो द्वारा खबर चलाने पर पत्रकार अनूप बरनवाल से हुए विवाद में प्रभारी निरीक्षक रुधौली द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रेम प्रकाश पटेल तथा राजकमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पत्रकारों द्वारा पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ उप जिलाधिकारी रुधौली के समक्ष धरना दिया था तथा प्रभारी थाना रुधौली के आश्वासन पर धरना समाप्त किया था ।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मामले को संज्ञान में लेने पर हुई कार्यवाही | रुधौली पुलिस का दावा है कि कोई भी अपराधी बक्से नहीं जाएंगे।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार,प्रदेश सरकार के लाख कहने के बावजूद भी पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं रुक रहा है ।खबर चलाने पर आय दिन पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना होती रहती है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती