नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना के फुलवरिया गौड़ के पास स्थित पुश्तैनी जमीन व घर के आपसी बंटवारे के समझौते को न मानने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई।जिसमे दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
नगर थाना क्षेत्र के बसनीडीह निवासी राम शब्द यादव ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत नगर बाजार के फुलवरिया गौड़ के पास पुश्तैनी जमीन व घर का आपसी समझौता हो रहा था।समझौता न मानकर रामदवन, वंश बहादुर व मनोज कुमार यादव अपशब्द कहते हुए जीन से मारने की धमकी देते हुए हाकी व कुल्हाड़ी के बेट से मारने पीटने लगे। जिसमे हमारी पुत्री प्रीती व बेटा अंशु घायल हो गये।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती