नगर बाजार/बस्ती-नगर थाना क्षेत्र के बस्ती फैजाबाद मार्ग पर स्थित गोटवा के पास मोटरसाइकिल सवार व एक बच्चा अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची डॉयल 112 के पुलिस कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना मे मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
शेषनाथ निवासी तमकुही जनपद तरयासुजान लखनऊ में मकान बनाने का कार्य करते हैं। मंगलवार को वह लखनऊ से मोटरसाइकिल से अपने दस वर्षीय बेटे दीपक को लेकर अपने गाँव जा रहे थे।
अभी वह नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास पहुँचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल मे ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। शेषनाथ व उनका बेटा घायल हो गयें। आस पास के लोगों की सूचना पर पहुँचे डॉयल 112के पुलिस कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा है
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती