बस्ती/उत्तर प्रदेश-विकास क्षेत्र विक्रमजोत के अर्न्तगत ग्राम पंचायत जैतापुर में 03 हरा पेड़ महुआ का वन माफिया द्वारा बिना परमिट के काटने पर वन विभाग ने कड़ी कार्यवाही की है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 दिन पहले प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के पीछे वन माफिया द्वारा बिना परमिट / बिना सूचना के चोरी - चोरी काटा जा रहा था ।
बिना परमिट के हरा महुआ के पेड़ कटने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जांच किया तो पता चला कि 03 हरा महुआ का पेड़ कटा है और बाकी महुआ की बाग में पेड़ खड़ा है । वन माफिया द्वारा धीरे - धीरे कटी लकड़ी को ठिकाने लगा दिया गया है ।
वन दरोगा कृपा शंकर एवं वीट प्रभारी दिनेश नारायण मिश्रा ने मौके पर कटे हरे महुआ के पेड़ की जांच किया । अजय सिंह ऊर्फ लड्डन सिंह पुत्र जटाशंकर सिंह ग्राम व पोस्ट जैतापुर थाना-दुबौलिया जिला-बस्ती एवं ललकू पुत्र राम प्रताप ग्राम व पोस्ट-निंदूरी थाना-दुबौलिया जिला-बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मुकदमा संख्या - 30 / 2023 - 24 है ।
वन दरोगा कपा शंकर की सक्रियता से वन माफियाओं पर लगातार कार्यवाही हो रही है । वन दरोगा कृपा शंकर के कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है । वन क्षेत्राधिकारी हर्रैया के आदेश पर वन माफियाओं पर कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है । इस सम्बंध में वन दरोगा कृपा शंकर ने मीडिया टीम से बताया कि वन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और कटी लकड़ी की तलाश जारी है । बिना परमिट के हरा पेड़ काटने पर 10 हजार रुपये जुर्माना जमा करने का वर्तमान में शासनादेश जारी है ।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैश-बस्ती