नगर बाजार/बस्ती-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के तरफ से प्रभात फेरी के साथ झांकियां निकाली गई।
भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम जी कसौधन द्वारा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत में नृत्य,गीत-गायन,कविताएं,नाटक आदि की शानदार प्रस्तुति के जरिए सबका मन मोह लिया।
इस दौरान प्रधानाचार्य सूरज कसौधन ने कहा कि आजादी का पर्व पूरा देश मना रहा है। हम यह पर्व लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों की बदौलत मना रहे है। इस लिय हमे अपने शहीदों की कुर्बानियों को नहीं भुलाना नहीं चाहिए।
इस दौरान उप प्रधानाचार्य विनोद पांडे,लक्ष्मण गुप्ता, दिलीप कुमार,रामगोपाल,जुनैद अहमद,रेशमा परवीन, तौफीक अहमद,दुर्गा प्रसाद,अंशिका उपाध्यक्ष संजय यादव सहित छात्र-छात्र और क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती