एआईपीएमए ने शुरू की पसमांदा मुस्लिमों को जोड़ने की मुहिम, देश के मुसलमानों में 80 फीसदी पसमांदा, पसमांदा मुस्लिम आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक ताक़त में पीछे: शहज़ादे अली अंसारी
रामपुर/उत्तर प्रदेश-अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ (भाजपा समर्पित संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी ने कहा कि मुस्लिम आबादी में 80 फ़ीसदी पसमांदा समाज की हिस्सेदारी है, मोदी और योगी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साढ़े करोड़ लाभार्थी इसी वर्ग के हैं, हमारी सोच है मुसलमानों की इस पिछड़ी आबादी के लिए काम किया जाए, वह आज सिविल लाइंस स्थित अम्बेडकर पार्क में एक आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ (भाजपा समर्पित संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी ने कहा कि यूपी में सिर्फ़ पसमांदा मुस्लिमों के कल्याण के लिए ही काम नहीं हो रहा है, उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी भी दी जाएगी, उन्होंने कहा कि बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कहना है पार्टी अब मुसलमानों को चुनाव लड़ाएगी, आने वाले चुनावों में ज़्यादा से ज़्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कुछ बगैर जनाधार वाले लोग पसमांदा मुसलमानों की नुमाइंदगी करने में लगे हैं, ये लाभार्थियों के नाम पर लोभार्थियों की जमात खड़ी करने में लगे हैं, जो लोग पसमांदा मुसलमानों की नुमाइंदगी करने का दावा कर रहे हैं, न तो उनके पास ज़मीन है और न ही ज़मीर, ऐसे बेहरुपीये नेताओं से पसमांदा समाज को होशियार रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ ने पिछले कुछ महीनों में ही उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जनपदों में अपना संगठन खड़ा कर दिया है, इन सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष पसमांदा समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत और कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे भारतवर्ष में भाजपा के साथ मिलकर संगठन को और अधिक मजबूती के साथ खड़ा किया जायेगा।
बैठक में: जिलाध्यक्ष जाहिद हुसैन अंसारी, जिला प्रभारी अज़ीज़ अहमद कुरैशी,जुल्फिकार अली,मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद रेहान,मोहम्मद फैजान,मोहम्मद अकरम,मोहम्मद इस्लाम,परवेज़ रज़ा,शाहेदीन अंसारी, कामिल अंसारी,शुऐब रज़ा,मेहताब सैफी,इमरान बंजारा, मोहम्मद जीशान मलिक आदि।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी