उत्तराखंड-अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ (भाजपा समर्पित संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शहजादे अली अंसारी ने हाजी इरफान फौजी को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया । हाजी इरफान फौजी को नियुक्ति पत्र देकर हाजी इरफान फौजी उत्तराखंड कमान सौंपी है।
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ हाजी इरफान फौजी ने बताया कि बीते 11 अगस्त 2023 को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अली अंसारी ने नियुक्ति पत्र देकर जन सेवा में तत्पर होकर समस्याओं का समाधान संघ को सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी बनाने एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास साकार करने में अपना योगदान देने एवं अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ के क्षेत्र में कार्य कर और अधिक मजबूत बनाने की आशा की है जिस पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वहीं हाजी इरफान फौजी ने कहा कि संघ के प्रति मैं कर्मनिष्ठा का भाव रखते हुए सदैव कार्य उन्होंने कहा अनवरत संघ के प्रति हृदय में निष्ठा रखते हुए भारत एवं उत्तराखंड सरकार की योजनाओं, नीतियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ गरीबों मजलूमों की सेवा करता रहूंगा। इस दौरान मुस्लिम संघ से जुड़े तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की।