रामपुर/उत्तर प्रदेश-करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक, भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, माँ भारती के सच्चे सपूत एवं पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ (भाजपा-समर्पित-संगठन) ने अम्बेडकर पार्क में उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ (भाजपा-समर्पित-संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहज़ादे अली अंसारी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है, आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी आज के ही के दिन 2018 में स्वर्गवासी गए थे, वह जननेता के साथ साथ एक लोकप्रिय कवि और प्रखर वक्ता, पत्रकार, सम्पादक और जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे, अपनी कुशल संवाद शैली से वह अपने विरोधियों को भी मुरीद बना लेते थे, हाजिर जवाबी में भी उनका कोई मुकाबला नहीं था, ऐसे महापुरुष को हमारे संगठन की ओर से विन्रम श्रद्धांजलि।
पुष्प अर्पित करने वालो में: जिलाध्यक्ष जाहिद हुसैन अंसारी, जुल्फिकार अली, अशकुर अली, नजाकत अली, मेहंदी हसन, कामिल अली, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद इमरान, ताहिर हुसैन कुरैशी, इशान अली, जावेद अली, जुनेद अंसारी आदि।
रिपोर्टर-रामपुर