भारतीय रेलवे सुरक्षा के दावे बहुत करता है, लेकिन आए दिन हो रहे रेलवे हादसे उन दावों को पोल खोलने के लिए काफी है। ताजा मामला छतरपुर से सामने आया है.गोरखपुर से लखनऊ आ रही इंटरसिटी ट्रेन की AC बोगी में जगदबेला स्टेशन के कुछ दूर पहले अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में हाहाकार मच गया।जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से प्रतिदिन लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन
जगदबेला रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पहले पहुंची थी कि अचानक ऐसी कोच में धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री अंगद साहनी ने बताया कि कोच में धुआं भरने से यात्रियों के बीच आपाधापी का माहौल रहा।ऐसी के अलावा अन्य कोच से भी कई यात्री तत्काल ट्रेन से बाहर निकल आए।कुछ देर बाद रेलकर्मियों ने गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद सके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।इस बीच लगभग आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही।इससे यात्रियों के बीच तरह तरह की अटकलें भी लगती रहीं।