जो आजादी का जश्न आज हम मना रहे हैं हमारे पूर्वजों की देन है–मौलाना शमसुद्दीन निजामी
नगर बाजार/बस्ती-आजादी की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम मकतब इस्लामिया नगर बाजार में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के बाद ध्वजारोहण कर सभी को मुबारकबाद दी। विद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन का संचालक विज्ञान अध्यापक मोहम्मद अकरम ने किया हिंदू की नहीं है किसी मुस्लिम की नहीं है, हिंद जिसका नाम वह शहीदों की ज़मी है, का गीत गाकर कक्षा 8 की छात्रा कुलसुम बानो ने तालिया शमां बांध दी, गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण खिल गया।
मदरसा प्रबंधक अब्दुल कलाम ने कहा कि यह भारतीयों के लिए बड़े गौरव की बात है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर झंडा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर आज आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।हर भारतीय का कर्तव्य है। कि अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की आन बान शान की खातिर देश की सेवा में जुटे रहें।
प्रधानाचार्य का समसुद्दीन निजामी ने बताया कि अगर आज हम आजाद हैं तो यह हमारे पूर्वजों के लिए हैं जिनकी कुर्बानी से आज हम आजादी का जश्न मना रहे। कार्यक्रम के समापन में उप प्रबंधक डॉक्टर अंसारी द्वारा छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया, पुरस्कार पाकर छात्र छात्रों के चेहरे खिले। इस मौके पर मास्टर सरवरे आलम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद सोहेल, मास्टर खुशहाल, गुलाम सरवर, अलाउद्दीन, मौलाना फैज़ मोहम्मद, खालिक अहमद, वारिस अली, वरिष्ट पत्रकार अफजाल अहमद कुरेशी, रसीद अहमद, सहायक अध्यापिका रजिया खातून, रोशन आरा, रोकैया बानो व नूरानी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती