बस्ती/उत्तर प्रदेश-ब्लाक बहादुरपुर के ग्राम पंचायत पूरा पिरई निवासी समाजसेवी आदिल खान जी को औरैया जिला में भारत प्रेरणा मंच द्वारा उनके उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए भारतवीर मुकुंदीलाल गुप्त स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
आपको बताते चले कि चंबल वाले गुरु जी के नाम से प्रसिध्द आदिल खान लगभग 5 दर्जन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे है l
और हाल ही में जिला अस्पताल बस्ती में एक गरीब महिला के अपरेशन के लिए रक्त मुहैया करा कर जिले में खूब शोहरत बटोरी और समाजसेवी का हमेशा प्रयास रहता है कि लोगों में हमेशा आपसी भाई चारा बना रहे l
सभी लोग एक साथ मिल जुल कर देश को उन्नति के ओर लेजाएं शिक्षा के साथ साथ लोगो के घरो तक जा कर नशा मुक्ति के लिए अपील भी करते रहते है तो कभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने का कार्य भी करते रहते हैं लोगों की समस्याओं को अपने साथियों के सहयोग से हल कराते है।
समारोह के अतिथि कर्नल सुधीर सिंह राठौड़, डॉक्टर अरविंद कुशवाहा, मेजर योगेंद्र कुमार कटिहार, डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे। संचालन कवि डॉ. अजय शुक्ला अंजाम और अविनाश अग्निहोत्री जी ने किया।
रिपोर्टर-अफ़ज़ाल क़ुरैशी-बस्ती