अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ बस्ती मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष अफजाल अहमद कुरैशी ने बताया कि बीते 09 अगस्त 2023 को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष शहजाद अली अंसारी ने नियुक्ति पत्र देकर जन सेवा में तत्पर होकर समस्याओं का समाधान वन संघ को सर्वस्पर्शी एवं सर्वव्यापी बनाने एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास साकार करने में अपना योगदान देने एवं अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम संघ के क्षेत्र में कार्य कर और अधिक मजबूत बनाने की आशा की है जिस पर मैं खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।
वहीं अफजाल अहमद कुरेशी ने कहा कि संघ के प्रति मैं कर्मनिष्ठा का भाव रखते हुए सदैव कार्य उन्होंने कहा अनवरत संघ के प्रति हृदय में निष्ठा रखते हुए भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं,नीतियों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ गरीबों मजलूमों की सेवा करता रहूंगा।
इस दौरान मुस्लिम संघ से जुड़े तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर राजकुमार गुप्ता,गंगा प्रसाद, मुमताज अंसारी,अली हुसैन क़ुरैशी, अतीक अहमद, फरीद खान, सरफराज आलम, मोहम्मद सैफ कुरैशी, घनश्याम मोदनवाल, कुंदन गुप्ता, पप्पू सोनकर, मंगरु सोनकर, मोहम्मद अजहर, सद्दाम कुरैशी, मोहम्मद अनस, किशन गुप्ता,हनुमान प्रसाद मोदनवाल, सरताज आलम अंसारी, चंद्रशेखर उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव, चंद्रेश पांडे, संतोष कुमार पांडे आदि लोग मिलकर बधाइयां दी।