किसान ने लगाए ग्राम प्रधान और लेखपाल पर गंभीर आरोप, दबंगों से बताया जान का खतरा ।
अगर न्याय ना मिला तो सपरिवार गोरखनाथ मंदिर में करूंगा आत्मदाह :- सोमनाथ गोंड़
जनपद गोरखपुर के तहसील खजनी अंतर्गत थाना हरपुर बुदहट के ग्राम गिदहा में रहने वाले किसान सोमनाथ गोंड ने अपने ग्राम के ग्राम प्रधान , लेखपाल और उनके आदमियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह दबंग लोग जबरदस्ती ,बिना बताए उसके पैतृक जमीन में खड़ंजा लगवा दिए और कई बार शिकायत दर्ज करने तथा व्यक्तिगत रूप से मिलकर खड़ंजा उखड़वाने की बात पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
आपको बताते चले कि कृषक सोमनाथ गोंड़ खेती के साथ-साथ बचे हुए वक्त में दिल्ली के संगम विहार में रहते हुए मजदूरी का भी कार्य करते हैं । इसी वर्ष मई माह में वह जब दिल्ली में थे तो उन्हें खबर मिली कि उनके पैतृक खेत में ग्राम प्रधान और लेखपाल ने अपने दबंग सहयोगियों के साथ मिलकर उन्हें बिना सूचना दिए खड़ंजा बना दिया जबकि सरकारी नक़्शे में खड़ंजा दूसरी तरफ था । इस सन्दर्भ में जब ग्राम प्रधान और लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने खड़ंजा उखाड़ने से मना किया और बात आगे बढ़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी । अपने पैतृक खेत की नपाईया कराने और खड़ंजा हटाने के संबंध में सोमनाथ गोंड़ ने दिनांक 3 जून 2023 को सर्वप्रथम चौकी प्रभारी सिसवा को प्रार्थना पत्र दिया । सुनवाई ना होने पर 7 जून 2023 को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया। इस तरीके से देखा जाए तो 3 जून से 13 सितंबर 2023 तक चौकी प्रभारी , थाना अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी , जिलाधिकारी, आयुक्त, से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत दर्ज कराई मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला । कृषक सोमनाथ गोंड़ ने आगे बताया कि ग्राम प्रधान ने कृषक से दुश्मनी रखने वाले उनके पाटीदार और बगल के लोगों को मिलकर और उनका व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की नीयत से कृषक की अनुपस्थिति में यह सब कार्य किया ।
सोमनाथ ने आगे बताया कि लेखपाल द्वारा उनकी जमीन की पैमाइश भी कराई गई मगर रिपोर्ट आज तक नहीं मिली ।
किसान सोमनाथ ने किसानों का हित करने वाली मोदी और योगी की सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा उसके पैतृक संपत्ति की रक्षा नहीं की गई और उसे न्याय नहीं दिया गया तो वह सपरिवार मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आत्मदाह करेगा ।